"उसका अहसास हर पल को खास कर देता है,
वो एक जिंदगी के बीराने में भी बहार भर देता है "
" पत्थर न समझना इनको
ये दीवारें भी बात करती हैं ,
वफादार तो इतनी हैं कि
कुछ भी बोल दो इनसे
ये राज को हमेशा राज रखती हैं "
" न कोई स्वार्थ था, न कोई शर्त थी,
उसके दिल में एक प्यार भरी गर्त थी।
हम तो चले थे कि उस झील की गहराई नाप आएं,
लेकिन एक बार डूबे तो आज तक न निकल पाए।"
" गले लगाकर देखा तो
तनहाई भी बहुत प्यारी थी,
महसूस किया हमने उनकी खामोशी को
जिसमें बातें सिर्फ हमारी थी"
मेरी जिंदगी के मायने बदल जाते हैं,
दो बातें करके ही दिल इतना खुश होता है
कि दो पल में ही दिल के सारे अरमान निकल जाते हैं"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
100