"उसका अहसास हर पल को खास कर देता है, वो एक जिंदगी के बीराने में भी बहार भर देता है " " पत्थर न समझना इनको ये दीवारें भी बात करती हैं , वफादार तो इतनी हैं कि कुछ भी बोल दो इनसे ये राज को हमेशा राज रखती हैं " " न कोई स्वार्थ था, न कोई शर्त थी, उसके दिल में एक प्यार भरी गर्त थी। हम तो चले थे कि उस झील की गहराई नाप आएं, लेकिन एक बार डूबे तो आज तक न निकल पाए।" " ग...
पुष्प वाटिका हमारे एहसासों की दुनिया... हमारी स्वरचित कहानियां, कविताएं, शायरी, धार्मिक और ऐतिहासिक कहानियां....