पल भर में हमने किस्मत को बदलते देखा। कल तक खुशियों से आबाद थी जिसकी दुनिया, आज उसकी दुनियां को हमने उजड़ते देखा। पल भर में हमने किस्मत को बदलते देखा।। कल तक जो सुहागन थी, उसकी मांग का सिंदूर हमने बिखरते देखा। पल भर में हमने किस्मत को बदलते देखा।। ...
पुष्प वाटिका हमारे एहसासों की दुनिया... हमारी स्वरचित कहानियां, कविताएं, शायरी, धार्मिक और ऐतिहासिक कहानियां....